मध्यप्रदेश की सौर ऊर्जा खरीदने के इच्छुक हैं अन्य राज्य

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने मंत्रालय में आयोजित विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में बताया कि मध्यप्रदेश में उत्पादित सौर ऊर्जा से न सिर्फ दिल्ली की मेट्रो रेल का संचालन हो रहा है बल्कि अन्य राज्य भी इसे खरीदने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों में रूफ टॉप संयंत्र स्थापित करने की बात हो या पवन ऊर्जा के प्रयोग की, मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बैठक में समिति के सदस्य विधायक श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, श्री वीरेन्द्र रघुवंशी, प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक म.प्र. ऊर्जा विकास निगम श्री राजीव रंजन मीना उपस्थित थे।


मंत्री श्री हर्ष यादव ने समिति के विधायक सदस्यों के सुझावों पर क्रियान्वयन के निर्देश दिये। बैठक में विधायक श्री वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि आने वाला समय पर्यावरण हितैषी और प्रदूषण विरोधी नवकरणीय ऊर्जा का ही है। दिनों-दिन अक्षय ऊर्जा साधनों का प्रयोग बढ़ रहा है। विधायक श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने कहा कि उन्होंने स्वयं 2 हार्स पॉवर के सोलर पम्प का प्रयोग किया है जो काफी सफल है। यह एक मितव्ययी साधन है। मंत्री श्री यादव ने आशा व्यक्त की प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से शीघ्र ही बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।